मुंबई,बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि तैमूर, करीना का चाइनीज या यूं कहे मंगोलियन वर्जन है। बता दें कि पिछले दिनों पहले करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि तैमूर दुनिया का सबसे क्यूट बच्चा है। उन्होंने कहा था, मैं ये सब इसलिए नहीं कह रही क्योंकि वो मेरा बेबी है। मैं ये सब इसलिए कह रही हूं क्योंकि उसके लुक्स उसे क्यूट बनाते हैं। करीना ने ये भी बताया कि उन्हें तैमूर इंडियन कपड़ों में ज्यादा अच्छा लगता है। कुछ दिनों पहले तैमूर को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तैमूर जल्द ही अपने परिवार से दूर जाने वाला है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, ‘सैफ और करीना अपने बेटे को इंग्लैंड के एक बोर्डिंग स्कूल भेजने वाले हैं। इसी वेबसाइट के मुताबिक सैफ ने कहा- उसकी आखों में बहुत मासूमियत है, वो बिल्कुल भी बनावटी नहीं है लेकिन हां मुझे उसकी फिक्र होती है। मैंने और करीना ने कई बार इस बारे में बात की है कि कैसे उसे बिन चाहे अभी से स्टार्डम मिल गया है। हमने उसे इंग्लैंड में बोर्डिंग स्कूल भेजने का फैसला किया है। हमारे परिवार में ये फॉर्मूला सभी पर काम किया है तो मुझे लगता है कि उस पर भी करेगा।’ सोहा अली खान और अभिनेता कुणाल खेमू ने अपनी बेटी का नाम इनाया नाओमी खेमू रखा है। कुणाल खेमू ने ट्वीट किया था, हमने अपनी बेटी का नाम इनाया नाओमी खेमू रखा है। छोटी इनाया बहुत खुश और स्वस्थ है और वह आप सभी को आपके आशीर्वाद और प्रेम के लिए धन्यवाद देती है।