भोपाल,अर्जुन अवार्ड प्राप्त और जूडो अकादमी में मुख्य कोच के पद से हटाई गई पूनम चोपडा ने खेल संचालक उपेंद्र जैन पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पूनम को अकादमी की खिलाडी अंतिम यादव की शिकायत पर कोच पद से हटा दिया गया था। पूनम अपना पक्ष रखने के लिए खेल संचालक के पास गई थी। पूनम ने अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार के खिलाफ टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पूनम के लगाए गए सभी आरोपों को खेल संचालक ने सिरे से नकार दिया है। जानकारी के अनुसार टीटी नगर स्टेडियम में संचालित जूडो अकादमी की खिलाडी और यूथ कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी अंतिम यादव के साथ उसकी प्रशिक्षक कोच पूनम चोपडा ने उसके साथ उसके कमरे में मारपीट की शिकायत खेल एवं युवक कल्याण विभाग के संचालक उपेंद्र जैन को पत्र लिखकर की थी, जिसके बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोच पूनम चोपडा को पद से हटा दिया था। सोमवार को जूडो कोच पूनम चोपडा हाईकोर्ट के स्टे आदेश के साथ अपना पक्ष रखने के लिए खेल संचालक उपेंद्र जैन के कक्ष में गई थी। पूनम का आरोप है कि खेल संचालक ने उसे धक्के देकर अपने कक्ष से बाहर निकलवा दिया और कहा कि बहुत देखे, तुम्हारे जैसे अर्जुन अवार्डी। अपने साथ हुए इस अभद्र व्यवहार की शिकायत पूनम ने टीटी नगर थाने में की है। पूनम का कहना है कि कोर्ट संबंधी बाते सुनते ही संचालक बिफर गए और दुर्व्यवहार किया। पूनम को 4 महीने पहले खेल विभाग ने टीटी नगर स्टेडियम में संचालित जूडो अकादमी में मुख्य कोच के पद पर नियुक्त किया था। जिसके बाद अकादमी की खिलाड़ी अंतिम यादव की शिकायत पर कोच पद से हटा दिया। इसके बाद उसने हाईकोर्ट की शरण ली थी। इस मामले में खेल संचालक उपेंद्र जैन का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बारे में उन्हें कुछ भी जानकारी नहीं है। रही बात पूनम की तो उनकी बातों में कोई सच्चाई नहीं है।