रोम,इटली के पूर्व प्रधानमंत्री और अरबपति कारोबारी सिलिव्यो बर्लुस्कोनी ने 32 वर्ष की युवती से शादी की है। बर्लुस्कोनी ने फ्रांसिस्का पास्कल के साथ विवाह रचाया है। पिछले 4 सालों से इन दोनों के बीच प्रेम की पीन्गे चल रही थी। रोम में हुए इस शादी समारोह में बर्लुस्कोनी ने अपने गिने-चुने मेहमानों को बुलाया था। इस शादी की चर्चा सारी दुनिया में हो रही है।