गुरदासपुर में हार पर शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर छोड़े तीखे तीर

पटना,पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को मिली भारी जीत और बीजेपी की किरकिरी पर पार्टी के नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। शत्रुघ्न ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस को बधाई देते हुए लिखा, जैसी उम्मीद थी, वैसा ही हुआ। गुरदासरपुर में दो लाख वोटों के अंतर से अपमानजनक हार मिली। उन्होंने लिखा कि इस हार की उम्मीद पहले से ही थी, क्योंकि स्व. विनोद खन्ना के किसी नजदीकी शख्स को टिकट नहीं दिया गया। यह भी लिखा कि हम अपनी हार स्वीकार करते हैं और मैं सुनील जाखड़ को बड़ी जीत पर बधाई देता हूं। वह योग्य पिता के योग्य बेटे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ करने से भी नहीं चूके। उन्होंने लिखा, गुरदासपुर में कांग्रेस की जीत में नवजोत सिंह सिद्ध का साफ असर दिखा। यहां सिद्धू ने सच्ची खेल भावना का परिचय दिया। इसके बाद भाजपा को नसीहत भी दी और लिखा, हमें वाकई आईना में देखने की जरूरत है। दीवारों पर लिखी बातें देखिए और लोगों के मूड का अनुमान लगाइए। मालूम हो कि गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने बीजेपी प्रत्याशी स्वर्ण सिंह सलारिया को करीब दो लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले मिली इस जीत से कांग्रेस बेहद उत्साहित है। माना जा रहा है कि पार्टी इस नतीजे को केंद्र सरकार के फैसलों, खासकर जीएसटी के खिलाफ जनता की प्रतिक्रिया बताते हुए सरकार के खिलाफ हमले को तेज करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *