देहरादून,प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर सभी संगठनात्मक 23 जिलों की रचना को समाप्त करते हुए 13 प्रशासनिक एवं देहरादून महानगर सहित 14 जिलों का गठन किया है। जिनमें 13 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गयी है। जो इस प्रकार है-जिलाध्यक्ष-पिथौरागढ़- विरेन्द्र वल्दिया, चम्पावत-रामदत्त जोशी, अल्मोड़ा-गोविन्द पिल्खवाल, बागेश्वर-शेर सिंह गढ़िया, नैनीताल-प्रदीप सिंह बिष्ट, चमोली-मोहन प्रसाद थपलियाल, रूद्रप्रयाग-विजय कपर्वाण, पौड़ी-शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, टिहरी-संजय सिंह नेगी, उत्तरकाशी-श्याम डोभाल, देहरादून जिला-शमशेर सिंह पुण्डीर, उैधमसिंहनगर-शिव अरोरा, देहरादून महानगर-विनय गोयल। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर प्रदेश स्तरीय विभाग एवं प्रकल्पों की रचना को नई घोषणा होने तक भंग कर दिया गया है।