छिंदवाड़ा,मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती शांति बाई नाम की एक महिला के पैरों को चूहे ने कुतर डाला। महिला डायबिटीज की पीड़ित है, इस वजह से घाव भरने में दिक्कत हो रही है।
इस मामले में प्रशासन की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं। इस अस्पताल में दो महीने पहले भी एक ऐसी ही एक घटना सामने आ चुकी है। अस्पताल प्रशासन से जुड़े एक शख्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिला प्रशासन को अस्पताल में हो रही दिक्कतों की जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।