भोपाल,आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग ने पुलिस से मिली सूचना के बाद अपनी छानबीन शुरू कर दी है। विभाग की टीम को अभी तक 80 लाख रुपए के असली मालिक का सुराग नहीं लगा है। आयकर विभाग ने पुलिस से सभी दस्तावेज तलब किए गए हैं। विभाग 80 लाख रुपए के मूल स्रोत को ढूंढने में लगा है, ताकि जुर्माने के साथ टैक्स वसूला जा सके। साथ ही हवाला से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है। आयकर विभाग सबसे पहले इस बात का पता करने में जुटा है कि रकम का स्रोत क्या है और उसका असली मालिक कौन है।
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में न्यू सिंधी कॉलोनी निवासी अशोक भदवानी पिता बानोमल भदवानी एवं ईदगाह हिल्स के दयानंद कुकरेजा से भी पूछताछ की जाएगी। इन लोगों ने पुलिस को जितनी जानकारी दी, उसके आधार पर आयकर विभाग यह जानना चाहता है कि 80 लाख रुपए का असली मालिक कौन है? इसके बाद दस्तावेजों के आधार पर यह पूछताछ भी की जाएगी कि पकड़ी गई राशि घोषित है कि अघोषित। इसी आधार पर अगली कार्रवाई सुनिश्चित होगी। छानबीन के बाद 80 लाख रुपए पर टैक्स वसूलने की कार्रवाई तय की जाएगी। सूत्रों की माने तो इस रकम पर 85 फीसदी से लेकर 137 प्रतिशत तक टैक्स की देनदारी निकल सकती है। आयकर अधिकारी यह भी छानबीन करेंगे कि इस राशि पर कितने साल से टैक्स नहीं दिया गया, उसके आधार पर ही जुर्माने की रकम तय की जाएगी।