मुंबई, गोवा से मुंबई जा रही तेजस एक्सप्रेस में आईआरसीटीसी का खाना खाने से कम से कम 26 यात्री बीमार हो गए। तेजस एक्प्रेस में रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) का खाना खाने के बाद यात्रियों ने अस्वस्थ होने की शिकायत की। ट्रेन को चिपुलान स्टेशन पर रोका गया और अस्वस्थ सभी 26 यात्रियों को शहर के लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी यात्री खतरे से बाहर है।
करीब 290 यात्रियों को ट्रेन में नाश्ता दिया गया था। करीब 12 बजे 3 यात्रियों ने उल्टी जैसा लगने और घबराहट की शिकायत की। कुछ घंटे के बाद और यात्रियों ने भी तबीयत खराब होने की शिकायत की। यात्रियों के पास वेज और नॉन-वेज खाने को चुनने का ऑप्शन होता है। अभी तक यह पता नहीं चला कि फूड पॉइजनिंग वेज खाने से हुई है या नॉनवेज खाने से। ट्रेनों में खाना और नाश्ता आईआरसीटीसी के वेंडर परोसते हैं।