भोपाल,राज्य सरकार ने शनिवार को 22 आईपीएस अधिकारीयों के तबादले किये हैं। 11 जिलों के पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतर भी किये गए हैं। जिन जिलों में नए पुलिस कप्तान पदस्थ किये गए हैं, उनमें राजगढ़,डिंडोरी,सीधी,बड़वानी,सिंगरौली,आगरमालवा,बुरहानपुर,अशोकनगर,सीहोर,गुना और भिंड शामिल हैं। सरकार ने तीन एडिशनल एसपी समेत चालीस राज्य पुलिस सेवा के अधिकारीयों के स्थानांतर किये हैं। स्थानांतरित अधिकारी और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है।