मुंबई,हिंदी फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि इस बार वह न ही अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे और न ही दिवाली के जश्न में शामिल होंगे। हालांकि, इस फैसले की वजह उन्होंने नहीं बताई। 11 अक्टूबर को अमिताभ 75 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनके प्रशंसकों को उम्मीद थी कि इसे वह धूमधाम से मनाएंगे। मगर उन्होंने साफ कर दिया है कि वह न तो अपना जन्मदिन मनाएंगे और न ही दिवाली। इस साल मार्च में अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय का निधन हो गया था। हो सकता है कि इसकी वजह से उन्होंने किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाने का फैसला किया हो। अमिताभ ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ब्लॉग पर भी इसका जिक्र किया और लिखा है कि वो उस दिन शहर में ही नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि वो नहीं जानते कि ये सब बताने वाले सोर्स यानी सूत्र कौन होते हैं। जो लोग विवादों में होते हैं, वो अक्सर ये सोच कर चुप रहते हैं कि एक चुप सौ सुख, लेकिन वो खामोशी तोड़ने में यकीन रखते हैं।