पंचकूला, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। अब उसका एक तीसरा नाम भी सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि राम रहीम द्वारा गोद लिए जाने से पहले हनीप्रीत का नाम प्रियंका तनेजा था, लेकिन राम रहीम ने उसे गोद लेकर उसका नाम हनीप्रीत इंसां कर दिया। प्रियंका के बाद अब हनीप्रीत के तीसरे नाम गुरलीन इंसां की भी चर्चा है। पुलिस को जांच में पता चला है कि गुरलीन इंसां के नाम से उसके पास एक मोबाइल सिम थी। हरियाणा पुलिस की एसआईटी इसकी जांच कर रही है। हनीप्रीत ने गुरलीन के नाम से एक फेसबुक आईडी भी बनाई थी। पुलिस साइबर एक्सपर्ट से यह जांच करवाने में लगी है कि छिपने के दौरान हनीप्रीत ने फेसबुक ऑपरेट करने के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो कॉल्स करने और इंटरनेट ऑपरेट करने के लिए गुरलीन इंसां के नाम से मोबाइल सिम लेकर कहीं पुलिस को धोखा देने की कोशिश तो नहीं की। बता दें कि तीन अक्टूबर को हनीप्रीत सामने आई थी। पुलिस उसे गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है, जिसमें कई राज सामने आ रहे हैं।