नई दिल्ली,विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस महीने के अंत तक ढाका में संयुक्त विचार-विमर्श आयोग बैठक में हिस्सा लेने बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगी। सुषमा का दो दिवसीय दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब बांग्लादेश लाखों रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर परेशान है। इस बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने बताया कि म्यामांर ने रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने का प्रस्ताव किया है।
म्यांमार के रखाइन प्रांत में सेना की हिंसक कार्रवाई से बच कर पांच लाख से अधिक रोहिंग्या मुसलमानों ने बांग्लादेश में शरण ली है। बांग्लादेश के विदेश सचिव शाहिदुल हक ने बांग्लादेश उच्चायोग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सुषमा स्वराज 23 और 24 अक्टूबर को यहां आयोजित बैठक में हिस्सा लेने के लिए ढाका आएंगी। एक बयान में स्थानीय अधिकारियों ने शर्णार्थियों की मौजूदगी के कारण सांप्रदायिक हिंसा की आशंका भी जताई है। पांच अक्टूबर को ऐसी खबरें थीं कि हिंसाग्रस्त म्यांमार से आने वाले रोहिंग्या शरणार्थी मानद पदार्थों की तस्करी में लिप्त पाए गए हैं।
इसके बाद बांग्लादेशी तटरक्षकों ने रोहिंग्याओं को लाने वाली नौकाओं को नष्ट कर दिया था। इस बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने बताया कि म्यामांर ने रोहिंग्या शर्णार्थियों को वापस लेने का प्रस्ताव किया है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री एएच महमूद अली ने म्यामांर के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि के साथ बातचीत के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा वार्ता दोस्ताना माहौल में हुई और म्यामांर ने रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने का प्रस्ताव किया है।