पंचकूला, साध्वी यौनशोषण मामले में जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की राजदार हनीप्रीत ने पुलिस पूछताछ में कई राज उगले हैं। हनीप्रीत ने पूछताछ में मोस्टवांटेड आदित्य इंसान और पवन इंसान के ठिकानों की पुलिस को जानकारी दी है। उसकी निशानदेही पर पुलिस जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर सकती है। हनीप्रीत ने इनके उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में के ठिकानों की जानकारी दी है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरनवा, हिमाचल प्रदेश के चम्बा और चचिया नगरी, राजस्थान के कोटा और पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं, हनीप्रीत के साथ गिरफ्तार सुखदीप कौर ने भी पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं। सुखदीप कौर की निशानदेही पर पंजाब के तरनतारन के पास एक गांव से एक फोन की बरामदगी की गई है। इस फोन का इस्तेमाल हनीप्रीत ने किया था। सुखप्रीत ने यह भी खुलासा किया कि दंगे के मोस्टवांटेड महिंदर इंसान को उसने ही शरण दी थी।
उसने महिंदर को राजस्थान के बीकानेर के पास एक ढाणी में छिपा रखा था। पुलिस उसकी तलाश में अब बीकानेर में छापामारी करेगी। इस बीच, पुलिस ने हनीप्रीत के निजी सचिव राकेश कुमार अरोड़ा पर भी देशद्रोह की धाराएं लगाई हैं। अब तक हनीप्रीत इंसान, राकेश कुमार अरोड़ा, सुरेंद्र धीमान इंसान, चमकौर सिंह, दान सिंह, गोविंद राम, प्रदीप गोयल इंसान व खरैती लाल पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जा चुका है।