अहमदाबाद, जन विकल्प मोर्चा के नेता शंकरसिंह वाघेला के काफिले पर उस समय पथराव किया गया जब वे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के क्षेत्र से गुजर रहे थे| इस घटना में वाघेला समेत किसी को चोट नहीं आई|
कांग्रेस छोड़ जन विकल्प मोर्चा शुरू करने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला राज्य में जन संपर्क अभियान पर हैं| जानकारी के मुताबिक वाघेला अपने काफिले के साथ सूरत से लौट रहे थे उस वक्त कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी राजनीतिक सचिव और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के क्षेत्र में उन्हें काले झंडे दिखाए गए| बाद में वाघेला के काफिले पर पथराव भी किया गया| हांलाकि इस घटना में वाघेला या किसी अन्य को कोई चोट नहीं आई| घटना के बाद वाघेला काफिला आगे बढ़ गया| घटना के संदर्भ में वाघेला ने कहा कि उन्होंने राज्य के लोगों से मिलने के यात्रा शुरू की है| जब वे अहमद पटेल के क्षेत्र में पहुंचे तब स्थानीय नेताओं ने हिंसक प्रदर्शन किया| वाघेला ने कहा कि जब मैं कांग्रेस था तब भी कांग्रेस मेरे खिलाफ लड़ रही थी| अब तो कांग्रेस छोड़ दी है, इसलिए अब तो कांग्रेसियों को मुझे बख्स देना चाहिए| वाघेला ने कहा कि मैं बापू हूं और गांधीजी के नियमों का नहीं मानता| इसलिए कृपया शांति बरकरार रखी जाए तो बेहतर होगा, वर्ना ऑनरिकार्ड चिट्ठे खोलने पड़ेंगे|