पैरिस, फ्रांस में साइंटिस्ट्स को एक न्यूड पेंटिंग मिली है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह पेंटिंग अपनी रहस्यमय मुस्कान के लिए मशहूर मोना लीज़ा की है और इसे लिओनार्दो दा विंची ने ही बनाया है। इस पेंटिंग का नाम ‘मोना वना’ है और चारकोल ड्रॉइंग के जरिए इसका अध्ययन किया जा रहा है। दरअसल, यह एक न्यूड ड्रॉइंग है, जो कि काफी हद तक मोना लीज़ा से मिलती-जुलती है। विशेषज्ञों के अनुसार हो सकता है यह लिओनार्दो-दा-विंची ने ही बनाई हो। यह विशाल पेंटिंग 1862 से फ्रांस के चैंटिली महल के कॉन्डी म्यूजियम में रखी हुई है। लगभग एक महीने की जांच के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि यह ड्रॉइंग मोनालीज़ा की नहीं हुई तो भी यह कम से कम लिओनार्दो द्वारा बनाई गई लगती है। एक निरीक्षक ने कहा, ‘पेंटिंग के हाथ और शरीर अद्भुत हैं। हम जिसकी जांच कर रहे हैं वह मोनालीज़ा के समानांतर बनाई गई है। इसका शरीर लिओनार्दो के मास्टरपीस से काफी मिलता है।एक अन्य विशेषज्ञ ने बताया कि यह पेंटिंग लिओनार्दो के समय की है। अब तक की जांच से यह तो तय है कि यह पेंटिंग किसी अन्य पेंटिंग की प्रतिलिपि नहीं है। इस ड्रॉइंग को सभी वैज्ञानिक तरीकों से स्कैन करने के लिए 10 से भी ज्यादा वैज्ञानिक बीते कुछ हफ्तों से दिन-रात जुटे हुए हैं। ये वैज्ञानिक फिलहाल यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह ड्रॉइंग मोना लीज़ा की पेंटिंग से पहले बनी है या फिर बाद में। मोना लीज़ा की पेंटिंग 1503 ईं. के बाद की मानी जाती है।
लिओनार्दो दा विंची की पेंटिंग अटकलें क्या मोना लीजा की है तस्वीर
