मुंबई,बॉलिवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावती’ लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस पीरियड फिल्म के किरदारों के लुक रिलीज किए गए। इसके बाद तो फिल्म की रिलीज का इंतजार और बढ़ गया है। फिल्म के दौरान रॉयल लुक में दीपिका इतनी सुंदर लग रही हैं कि देखने वालों के होश उड़ने वाले है। हालांकि इस लुक को कैरी करना दीपिका के लिए आसान नहीं था। दीपिका को इस लुक को अपनाने के लिए खासी मेहनत करना पड़ी हैं। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में दीपिका ने 20 किलो के गहने पहने हैं। रानी ‘पद्मावती’ के गहने ही नहीं उनके कपड़े भी काफी भारी-भरकम हैं। लेकिन फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर रिंपल नरुला का कहना है कि लोग वजन की बात कर रहे हैं। हमने ऐसा कुछ नहीं बनाया जिसे पहनना नामुमकिन हो। गहनों और कपड़ों के अलावा दीपिका का यूनीब्रो लुक भी काफी चर्चा में है। इससे पहले काजोल, शिल्पा शेट्टी जैसी ऐक्ट्रेसेज इस लुक में नजर आ चुकी हैं लेकिन दीपिका ने इस फिल्म के लिए खास तौर पर यह लुक अपनाया। दीपिका से अलग शाहिद का लुक भी बेहतरीन लग रहा है।