हॉरर फिल्म ‘इट’ के सीक्वल की तैयारी शुरू, 2019 में रिलीज होगी

लास एजिल्स, हॉलीवुड हॉरर फिल्म ‘इट’ को दुनिया भर में मिली अपार सफलता के बाद इसके निर्माताओं ने इसके सीक्वल पर काम कर दिया है। इसका सीक्वल 6 सितंबर, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। हॉलीवुड की हॉरर फिल्म इट 8 सितंबर को रिलीज हुई थी। बाहुबली’ और ‘दंगल’ की कमाई से रिकॉर्ड समय में आग निकल गई थी यह फिल्म। इस फिल्म ने ने 10 दिन में 2,382 करोड़ रु। (37।23 करोड़ डॉलर) की कमाई की थी।जबकि ‘बाहुबली’ ने लाइफटाइम में 1,700 करोड़ रु कमाए थे तो ‘दंगल’ ने 2,000 करोड़ रु की कमाई की थी। फिल्म के सीक्वल को एंडी मुशिएटी ही डायरेक्टक करेंगे। फिल्म के दोनों ही पार्ट स्टीफन किंग के इट नाम के हॉरर उपन्यास पर आधारित है। पहले पार्ट में लूजर क्लब के बचपन के दिनों को दिखाया था तो इस बार कहानी 27 साल आगे से शुरू होगी। यानी खतरनाक जोकर पैनीवाइज की वापसी होगी और फिर वैसी ही खूनी कहानी देखने को मिलेगी, जो हमें पहले पार्ट में दिखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *