गुना , गुना जिले के राघोगढ़ हाईवे पर दौराना से गुजरते हुए एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। यह कंटेनर हरिद्वार से तमिलनाडु 78 बाइक लेकर जा रहा था। आग लगने से 34 बाइक पूरी तरह से जल गई।
कंटेनर के ड्राइवर ने बताया कि शेष 44 बाइक सही हालत में है। कंटेनर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद राघोगढ़ से 20 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई थी। जिसके कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
राघोगढ़ हाईवे पर कंटेनर में आग लगी 34 बाइक धू-धू करके जलीं
