रांची,रांची के जेएससीए स्टेडियम में सात अक्टूबर को होने वाले भारत- आस्ट्रेलिया पहले टी-20 क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की बिक्री अब तीन अक्टूबर मंगलवार से शुरु होगी। पहले यह एक अक्टूबर से स्टेडियम में होनी थी। काफी लोग टिकट खरीदने पहुंचे थे लेकिन उनको टिकट नहीं मिला। मैच का टिकट अब तीन, चार और पांच अक्टूबर को मिलेगा। टिकट बिक्री का समय पहले की तरह ही होगा।
इस मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने रविवार को रांची पुलिस की पूरी टीम स्टेडियम पहुंची। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ही जेएससीए के पदाधिकारियों ने पूरे स्टेडियम का निरीक्षण किया। मैच को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। मैच के दिन पर्याप्त तादाद में सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। यातायात में बाधा न हो इसके भी इंतजाम किये जा रहे हैं।