रणबीर दिखे स्कर्ट में,जेंडर रोल्स को किया जा रहा ब्रेक

मुंबई,कुछ डिजाइनर्स ने आम नियमों के विपरीत जाकर मर्दों को स्कर्ट में दिखाना शुरू कर दिया है। दुनिया में आजकल जेंडर रोल्स को तोड़ने का काम चल रहा है। इस मामले में रणवीर सिंह एक अच्छे उदाहरण के तौर पर नजर आते हैं। उन्होंने लहंगा भी लिया है, काजल भी लगाया है और हाल ही में वह एक मैनस्कर्ट में नजर आए हैं। एक इवेंट में रणवीर सिंह ने राजेश प्रताप सिंह की डिजाइन की हुई मैनस्कर्ट पहनी थी। उनके लुक को लेकर कुछ लोगों ने उनका मजाक उड़ाया तो कुछ ने उनकी तारीफ की। भारत और दुनिया भर के डिजाइनर्स जेंडर लाइन्स को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत में यह काम सबसे पहले डिजाइनर रोहित बल ने किया था। उन्होंने एक फैशन शो में मेल मॉडल्स को सिंदूर और कुर्ते में रैम्प पर उतारा था। इधर, राजेश प्रताप मैनस्कर्ट्स को एक अलग मुकान पर पहुंचा रहे हैं। हालांकि भारत में इस फैशन को लोगों द्वारा अपनाए जाने में अभी वक्त है। यहां, यह महज बड़े-बड़े इवेंट्स और फैशन शोज तक ही सीमित है। यहां की सड़कों पर मर्दों को स्कर्ट और साड़ी में देखने की कल्पना भी अभी मुश्किल लगती है। शुक्र है कि फैशन इंडस्ट्री ने इस ओर कदम बढ़ा दिया है और रोहित और राजेश जैसे डिजाइनर्स इसको लोकप्रिय बनाने का काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *