नई दिल्ली,एयरलाइंस कंपनियां कोई न कोई ऑफर निकालती ही रहती हैं। एयर एशिया ने भी एक धमाकेदार ऑफर पेश किया है। एयर एशिया के ऑफर के तहत आपको सिर्फ 1299 रुपए में घरेलू यात्रा और अतंर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए 2399 रुपए की शुरुआती कीमत पर उड़ान भरने का मौका मिलेगा। बुकिंग 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर की रात 12 बजे से शुरू होगी और 15 अक्टूबर तक बुकिंग चलेगी। बुकिंग करने वाले यात्री इस ऑफर का फायदा 2 अक्टूबर से 31 मार्च के बीच कभी भी उठा सकते हैं। एयर एशिया के ऐप और एयर एशिया के वेबसाइट के जरिए भी टिकट बुकिंग करवा सकते हैं।
एयर एशिया से मात्र 1299 में भरें उड़ान
