इंदौर,देवी अहिल्या विमानतल इंदौर जल्द ही 24 घंटे खुला रहेगा। डीजीसीए ने इसकी मंजूरी दे दी है। नई व्यवस्था तीन चार माह से शुरू हो जाएगी। डीजीसीए की इस अनुमति के मिलने के बाद देर रात इंदौर एयरपोर्ट से उड़ाने भरी जा सकेगी। इंदौर एयरपोर्ट से कई फ्लाइटों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संचालित किए जाने की संभावनाओं पर विचार शुरू हो गया है। इंदौर एयरपोर्ट में यह सुविधा शुरू हो जाने के बाद मुंबई दिल्ली जैसे एयरपोर्ट का दबाव कम होने की बात भी कही जा रही है।
इंदौर एयरपोर्ट से उड़ेगी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट
