मुंबई,मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण का एक एयरलाइन के स्टाफ मेंबर को धमकाने और अभ्रद शब्दों को इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आदित्य को रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। खबरों के मुताबिक,आदित्य उस समय आपे से बाहर हो गए जब उन्हें कैबिन लिमिट से ज्यादा सामान ले जाते हुए एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। वीडियों में स्टाफ मेंबर पर गुस्साए आदित्य को ये कहते हुए देखा जा सकता है कि पहले स्टाफ ने उनके साथ गाली गलौज शुरू की। ये कहते हुए आदित्य गुस्से में स्टाफ मेंबर को धमकी देते हुए बोले,अगर तेरी चड्डी ना उतार दी तो मेरा नाम भी आदित्य नारायण नहीं। ये कहने के बाद आदित्य बोले, मैं मुंबई पहुंचते ही फिर देखता हूं।
उल्लेखनीय हैं कि आदित्य नारायण बॉलीवुड में तो अपने काम को लेकर कुछ खास ख्याति नहीं प्राप्त कर पाए, लेकिन इस वीडियों के सामने आने के बाद उनके पिता उदित नारायण का नाम तो बदनाम जरूर हो सकता है। इस पूरे वाक्ये को देखते हुए उदित के हिट गाना याद आ रहा हैं कि पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा गाना याद आ रहा है। खैर आदित्य पापा का बड़ा नाम करने से तो अभी काफी दूर नजर आ रहे हैं लेकिन पब्लिक में इस तरह पेश आने से वह पिता का नाम बदनाम जरूर करते नजर आ रहे हैं। आदित्य के कैरियर की बात करें तो आदित्य ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म गोलियां की रासलीला राम-लीला में गाना गा चुके हैं, उन्होंने 2010 की फिल्म शापित से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।
आदित्य नारायण ने एयरपोर्ट कर्मचारियों के साथ की बदसलूकी
