तिरुअनंतपुरम,भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दक्षिण के राज्यों में पैर जमाने की तैयारी शुरू कर दी हैं. केरल में अपना जनाधार बढ़ाने की जुगत लगा रहे है। इसी सिलसिले में पार्टी अध्यक्ष शाह तीन अक्टूबर को पदयात्रा शुरू करेंगे। केरल के कन्नूर जिले के पयन्नूर से शुरू होने वाली यह पदयात्रा 15 दिन तक चलेगी और यह केरल के 14 में से 11 जिलों में से गुजरेगी। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि केरल में सत्ताधारी सीपीएम के लाल आतंकवाद और राजनीतिक फासीवाद का पर्दाफाश करने के लिए शाह इस पदयात्रा की शुरुआत करने वाले हैं। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य वी मुरलीधरन ने यहां कहा कि शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी इस ‘जनरक्षा यात्रा’ में हिस्सा लेंगे। इस यात्रा की अगुवाई प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन करेंगे। मुरलीधरन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, अनंत कुमार, धर्मेंद्र प्रधान, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, महेश शर्मा, वीके सिंह और केजे अल्फोंस भी अलग-अलग दिन यात्रा में हिस्सा ले सकते हैं।