मुंबई में पटरी से उतरी लोकल ट्रेन

मुंबई,तीन दिन पूर्व मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन ब्रिज पर भगदड़ मचने के बाद अब रविवार दोपहर मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के पास लोकल ट्रेन के दो बोगी पटरी से उतर गई. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. इस घटना के चलते कुछ घंटे तक रेलसेवा बाधित हो गई. मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 1 बजकर ४३ मिनट पर मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कर्जत फ़ास्ट लोकल प्लेटफार्म नंबर 5 से रवाना हुई और कुछ ही दूर जब ट्रेन मस्जिद बंदर स्टेशन के पास पहुंची तो ट्रेन की दो बोगी पटरी से उतर गई. चूंकि ट्रेन की रफ्तार कम थी इसलिए एक बड़ा हादसा टल गया. बताया गया है कि ट्रेन में 40 से 50 यात्री सवार थे. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पटरी से उतरी डिब्बे को पटरी पर लाने का काम शुरू किया गया. इस घटना के चलते सीएसएमटी से भायखला के बीच तेज गति मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. बता दें कि बीते शुक्रवार 29 सितंबर की सुबह एलफिंस्टन स्टेशन ब्रिज पर भगदड़ मचने की वजह से 23 लोगों की मौत हो गई थी जबकि ३६ से अधिक लोग घायल हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *