मुंबई,बॉलीवुड में आज ये सोचना मुश्किल होगा कि एक एक्ट्रेस को केवल उसके सांवले रंग की वजह से रिजेक्ट किया जा सकता है। हाल ही में एक्ट्रेस शहाना ने एक इंटरव्यू में रंग भेद से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। रॉक ऑन, रावन, मिडनाइट चिल्ड्रन, फिराक जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं शहाना ने बताया, एक फिल्म में मुझे केवल इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि मेरा रंग गोरा नहीं था। उन्होंने बताया, मेरे एक डायरेक्टर दोस्त फिल्म बना रहे थे। इस फिल्म के लिए दो एक्ट्रेसेज को लिया जाना था। एक एक्ट्रेस चुन ली गई थी। दूसरी एक्ट्रेस के तौर पर वह मुझे लेना चाहते थे। लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर ने ये कहकर मना कर दिया कि पहले ही एक सांवली एक्ट्रेस को साइन कर लिया है। फिल्म में दो काली हीरोइन नहीं चलेंगी। शहाना ने कहा भले ही आज कई सांवली एक्ट्रेसेज कामयाबी के मुकाम पर पहुंच चुकी हैं, लेकिन बालीवुड में फिर भी रंग को लेकर भेदभाव किया जाता है।