मुंबई,महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बागी नेता नारायण राणे ने तमाम अटकलों को विराम देते हुए रविवार को नई पार्टी की घोषणा कर दी। राणे ने कहा मैंने नई पार्टी बनाने का निर्णय ले लिया है। नई पार्टी का नाम महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष होगा। नारायण राणे की यह पार्टी एनडीए का हिस्सा होगी, जो पिछले दिनों ही साफ हो गया था। इस तरह नारायण राणे भाजपा में शामिल न होकर उसका बाहर से समर्थन करेंगे।
हाल ही में कांग्रेस पार्टी और विधान परिषद सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि राणे बीजेपी में शामिल होंगे। कांग्रेस छोड़ने के बाद बीते सोमवार को दिल्ली में राणे की मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से हुई, लेकिन इस बैठक में राणे के पार्टी में शामिल होने पर कोई फैसला नहीं हो सका था। इसके बाद मंगलवार को बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं ने आपसी विचार-विमर्श के बाद इस फार्मूला को अंतिम रूप दिया था।
यह फार्मूला नारायण राणे के पुराने राजनीतिक इतिहास को देखते हुए पसंद किया गया है। दरअसल 2019 के चुनाव में राणे और उनके दोनों बेटों को शिवसेना के खिलाफ इस्तेमाल करने की मंशा से बीजेपी उन्हें छोड़ना भी नहीं चाहती थी। दूसरी तरफ राणे और उनके दोनों बेटों के उग्र और महत्वाकांक्षी मिजाज को देखते हुए उन्हें पार्टी में लेकर मुसीबत भी मोल नहीं लेना चाहती थी। लिहाजा यह बीच का रास्ता अपनाया गया है।