टाइगर और दिशा के बांद्रा के नए फ्लैट में शिफ्ट होने की चर्चा सरगर्म

मुंबई,नवोदित टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की रिलेशनिशप फिर चर्चा में है। जानकारों की मानें तो टाइगर अपनी गर्लफ्रेंड दिशा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने की तैयारी कर रहे हैं। पिछले दिनों खबर आ रही थी कि दिशा हाल ही में बांद्रा के नए फ्लैट में शिफ्ट हुई हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस फ्लैट को खरीदने से पहले टाइगर से सलाह मशविरा लिया था। टाइगर ने न सिर्फ दिशा की मदद की, बल्कि खबरों की मानें तो दोनों ने साथ मिलकर ही इस फ्लैट को खरीदा है और इससे भी बड़ी खबर यह है कि बहुत जल्द टाइगर भी इसी फ्लैट में शिफ्ट हो जाएंगे। अब जिस तरह से दोनों अपने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं, उससे उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही दिशा और टाइगर अपने रिश्ते पर मोहर लगाएंगे। आपको बता दें कि टाइगर की मां को दिशा कतई पसंद नहीं हैं। वह उन्हें कई बार दिशा से दूर रहने की नसीहत दे चुकी हैं लेकिन प्यार के आगे मजबूर टाइगर चाहकर भी अपनी मां के आदेश का पालन नहीं कर पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *