नागौर, जिले के छोटी खाटू कस्बे में परिवहन मंत्री यूनुस खान की गाड़ी पर लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वे बाल-बाल बच गए घटना के तुरंत बाद मंत्री वहां से रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार मंत्री खान छोटी खाटू में पहाड़ी पर स्थित चामुण्डा माता मंदिर में सडक़ के लोकार्पण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे पहाड़ी से नीचे खड़े लोगों ने मंत्री के वहां पहुंचते ही उनका विरोध जताया और बाद में पथराव शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया पथराव के दौरान मंत्री की गाड़ी के शीशे चटक गए हालांकि मंत्री को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी. लाडनूं विधायक मनोहर सिंह व मेड़ता सिटी विधायक सुखराम नेतडिय़ा भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन जिस समय घटना हुई उस समय वे पहाड़ी पर स्थित मंदिर में थे वहीं एएसपी, डीएसपी सहित आसपास के थानों के थानाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे पुलिस से जानकारी मिली है कि मामले में लोकार्पण समारोह के मुख्य आयोजक ओमसिंह तंवर की एफआईआर पर पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनमें से चार लोगों के नामों की शिकायतकर्ता ने पुष्टि की है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के पीछे आयोजकों व स्थानीय लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होना है। एसपी परिस देशमुख से फोन पर हुई बातचीत में एसपी ने कहा कि आयोजक ओमसिंह तंवर ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।