छह महीने की नर्मदा यात्रा पर दिग्विजय,-बोले, अब ट्वीट नहीं सिर्फ री-ट्वीट करूंगा

नरसिंहपुर,अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ तीन हजार तीन सौ किलोमीटर लंबी और लगभग छह माह तक चलने वाली नर्मदा परिक्रमा प्रारंभ कर दी है। उनकी यह यात्रा मध्यप्रदेश के 110 और गुजरात के 20 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में अगले साल दिसंबर और गुजरात में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। राजनीतिक गलियारे में दिग्विजय की इस यात्रा को राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर अपना कद बढ़ाने का एक ‘मास्टर स्ट्रोक’ माना जा रहा है। दिग्विजय ने कहा है कि अपनी इस यात्रा के दौरान वह कोई ट्वीट नहीं करेंगे, लेकिन रीट्वीट कर सकते हैं। दिग्विजय ने यात्रा शुरू करने के पहले कहा कि उनकी यात्रा धार्मिक और अध्यात्मिक है, इसलिए इस दौरान वह राजनीति पर बात नहीं करेंगे।
70 वर्षीय दिग्विजय ने शुक्रवार को नरसिंहपुर में अपने गुरु द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से आशीष ‎लिया था। उन्होंने कहा कि अपने गुरु की प्रेरणा और आर्शीवाद से वह यह पैदल यात्रा कर रहे हैं। नरसिंहपुर के बरमान घाट से उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जय नर्मदे के नारे के साथ नर्मदा यात्रा प्रारंभ की। अपनी यात्रा के दौरान वह यह जायजा लेंगे कि प्रदेश सरकार ने नर्मदा नदी के किनारों पर करोड़ों रुपये खर्च कर कैसा पौधारोपण किया है। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही यात्रा के दौरान दिग्विजय नर्मदा नदी में बड़े पैमाने पर होने वाले अवैध रेत खनन के साक्ष्य भी जुटाने का प्रयास करेंगे। अब दिग्विजय नर्मदा परिक्रमा के चौथे दिन दिनांक 3 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 7 बजे भटेरा घाट से परिक्रमा प्रारम्भ कर रिछावर पहुचेंगे जहां मध्यान्ह विश्राम होगा। दोपहर 2 बजे से रिछावर से निकालकर शोकलपुर पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम होगा।
दिनांक 4 अक्टूबर, बुधवार को दिग्विजय सिंह सुबह 7 बजे शोकलपुर से उसराय होते हुए सोनादहार पिपरपानी पहुचेंगे जहाँ मध्यान्ह विश्राम होगा। दोपहर 2 बजे सोनादहार-पिपरपानी से चलकर खरैती पहुचेंगे, जहां रात्रि विश्राम होगा।दिनांक 5 अक्टूबर, गुरूवार को दिग्विजय सिंह सुबह 7 बजे खरैती से निमावर पहुचेंगे जहां मध्यान्ह विश्राम होगा। दोपहर 2 बजे से निमावर से संदूक, सिरसिरी होते हुए मोहड़ घाट पहुचेंगे जहां रात्रि विश्राम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *