नागपुर, ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के अंतिम मुकाबले में रविवार को वीसीए स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता। इस मैच में टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए हैं युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और मोहम्मद शमी की जगह कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है। इस मैच में टीम इंडिया की नजरें जीत के साथ एक बार फिर आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने पर रहेंगी। चौथे एकदिवसीय में हार के साथ ही भारत ने रैकिंग में अपना स्थान गंवा दिया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई, कोलकाता और इंदौर में खेले गए लगातार तीन मैचों में हरा कर सीरीज जीती थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया को बेंगलुरु में दौरे की पहली जीत मिली थी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं1
भारत : अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), मार्कस स्टोईनिस, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, जेम्स फॉकनर और एडम जाम्पा।