भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ओएनजीसी के निदेशक मंडल में शामिल

दिल्ली,भारतीय जनता पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम ओएनजीसी में गैर-सरकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने तीन साल के लिए पात्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा कुछ अन्य भाजपा नेताओं को भी सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के बोर्ड में शामिल किया जा चुका है। मालूम हो कि मई में भाजपा नेता सैयद जफर इस्लाम को एयर इंडिया का गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया था। पूर्व निवेश बैंकर इस्लाम 5 अप्रैल, 2014 को भाजपा में शामिल हुए थे। आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता शाजिया इल्मी को जनवरी में इंजीनियर्स इंडिया लि.का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया था। फिलहाल इल्मी भाजपा की दिल्ली इकाई की उपाध्यक्ष हैं। गुजरात से भाजपा की सदस्य आसिफा खान को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन एचपीसीएल का गैर आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया था।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड सेबी के ताजा नियमों के अनुसार कंपनियों में कम से कम 50 प्रतिशत निदेशक गैर कार्यकारी या स्वतंत्र निदेशक होने चाहिए। इनमें से कम से कम एक महिला निदेशक होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *