नई दिल्ली, एयरपोर्ट के कंप्यूटर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण लगभग 4 घंटे तक 100 से अधिक हवाई अड्डे में हजारों हवाई यात्री फंसे रहे। कंप्यूटर की गड़बड़ी के कारण लंदन पेरिस जापान सहित लगभग 125 देशों की एयरलाइंस के हजारों यात्री सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक हवाई अड्डे में प्रतीक्षारत रहे। जिसके कारण सारी दुनिया के देशों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लंदन के हीथ्रो इंटरनेशनल एयरपोर्ट जर्मनी के फ्रैंकफर्ट ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न पेरिस के चार्ल्स डी गॉल और वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित कई देशों की हवाई यात्रा प्रभावित हुई। एयरपोर्ट पर सॉफ्टवेयर सेवा देने वाली कंपनी एमाडास ने कहा कि समस्या जल्द दूर कर दी गई थी। कई एयरपोर्ट में जरुर थोड़ा समय लगा, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की इस गड़बड़ी को लेकर सुरक्षा संबंधी मामले में भी बड़ा प्रश्नचिन्ह लग गया है।