मुंबई, फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन का शुक्रवार की सुबह एक्सीडेंट हो गया। वह एक मीटिंग के सिलसिले में बांद्रा जा रही थीं। एक कार के उनकी कार से टकराने से यह दुर्घटना हुई है। इसमें उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। अच्छी बात यह है कि विद्या को ज्यादा चोट नहीं आई है। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। बता दें कि विद्या ने हाल ही में तुम्हारी सुलु की शूटिंग पूरी की है। सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वह एक नाइट जॉकी का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले वह संजय दत्त की फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई में भी आरजे के रोल में दिखी थीं। विद्या के पति के रोल में मानव कौल हैं। इस फिल्म में नेहा धूपिया भी हैं, जो कि विद्या बालन की बॉस के रुप में नजर आएंगी।
फिल्म को भूषण कुमार, तनुज गर्ग और अतुल कास्बेकर ने प्रोड्यूस किया है। विद्या बालन ने इससे पहले बेगम जान में काम किया था। फिल्म में बेगम जान के रोल के लिए समीक्षकों ने विद्या की जमकर तारीफ की थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। इसलिए अब विद्या बालन को अपनी अपकमिंग फिल्म तुम्हारी सुलु से बेहद उम्मीदें हैं। तुम्हारी सुलु 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है। अब तक फिल्म के तीन पोस्टर और एक टीजर वीडियो रिलीज हो चुका है। इन्हें दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पुलिस ने सड़क दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।