भोपाल, प्रदेश में इन दिनों दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा को लेकर नई राजनीतिक बहस छिड़ गई है। इस यात्रा पर भाजपा लगातार तंज कस रही है, वहीं भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिए। गौर ने भी दिग्विजय से सवाल किया है कि आपकी यात्रा राजनैतिक है या धार्मिक? इसके साथ ही गौर ने शिवराज सिंह चौहान द्वारा निकाली गई नर्मदा सेवा यात्रा पर भी निशाना साधा है। गौर ने नर्मदा यात्रा पर सवाल करते हुए कहा है कि अगर दिग्विजय की यात्रा राजनैतिक है तो यह यात्रा छह माह नहीं करें। हेलीकॉप्टर या बस से घूम आएं। अगर धार्मिक यात्रा है तो नंगे पैर चलें, सब छोड़ दें ओर उसके बाद कभी राजनैतिक यात्रा न करें। वहीं, शिवराज की नर्मदा यात्रा में शाही इंतजाम पर गौर ने तंज कसते हुए कहा कि शिवराज की यात्रा शाही यात्रा थी। दिग्विजय को अगर धार्मिक यात्रा करनी है तो सब सुविधाओं का त्याग करना चाहिए। शिवराज की नर्मदा यात्रा शुरू होने से पहले भी गौर ने सवाल खड़े करते हुए इसे उनकी योजना बताया था। इससे पहले दिग्विजय ने जबलपुर में कहा है कि मेरी यात्रा पूरी तरह से धार्मिक यात्रा है और इस दौरान वह राजनीती से दूर रहेंगे, सोशल मीडिया का भी उपयोग नहीं करेंगे। उन्हें बदनाम करने के लिए मोदी की ब्रिगेड लगी हुई है।