काबुल,अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जुमे की नमाज और आशूरा के दिन एक शिया मस्जिद के बाहर हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस के अनुसार राजधानी काबुल में एक शिया मस्जिद के बाहर हुए हमले के समय लोग शुक्रवार को जुमे की नमाज अता करके लौट रहे थे। जुमे के साथ साथ आशूरा का दिन होने से भी इस मस्जिद में काफी तादाद में शिया लोग जुटे थे। मालूम हो कि आशूरा को शियाओं के सबसे पवित्र दिनों में से एक माना जाता है।
काबुल मीडिया के अनुसार मस्जिद के बाहर तैनात सुरक्षाबलों ने हमले से ठीक पहले हमलावर की हरकतों को संदिग्ध पाते हुए उस पर फायरिंग शुरू कर दी थी। हालांकि आतंकी ने उसी वक्त खुद को उड़ा लिया। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि पुलिस ने इस घटना के पीछे तालिबान या इस्लामिक स्टेट का हाथ होने की आशंका व्यक्त की है । पुलिस का कहना है कि इन संगठनों ने पहले भी वहां के शिया अल्पसंख्यकों को अपना निशाना बनाया है।