मुंबई ,विशाल भारद्वाज की फिल्में हमेशा कुछ हटकर होती हैं, और वे सधा हुआ सिनेमा बनाने के लिए पहचाने जाते हैं।विशाल भारद्वाज अब रोमांटिक कॉमेडी बनाने जा रहे हैं और उन्होंने इसके लिए डार्क और हैंडसम हीरो को चुना है। उनके प्रोडक्शन हाउस की अगली फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आएंगे।नवाजुद्दीन इस बात की पुष्टि कर चुके हैं।कहा जा रहा है कि उनके अपोजिट कृति सैनन को कास्ट किया जाएगा, लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इससे इनकार किया है।उन्होंने कहा है मैं विशाल के साथ काम कर रहा हूं।फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।मेरे साथ हीरोइन कौन होगी, इसके बारे में जानकारी नहीं है।विशाल के साथ काम करना, मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है|
फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा कोई नए डायरेक्टर संभालेंगे, खुद विशाल भारद्वाज फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे।हालांकि अभी फिल्म की शूटिंग शुरू होने में थोड़ा समय है।इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वेब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है।इसे अनुराग कश्यप और विक्रम मोटवाणे डायरेक्ट कर रहे हैं।इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बाद सैफ अली खान, राधिका आप्टे और शहाना गोस्वामी भी हैं।यह सीरीज विक्रम चंद्रा की किताब पर आधारित है।नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास रितेश बतरा की अगली फिल्म भी है।इस तरह डार्क हैंडसम हीरो का कॉन्सेप्ट लेकर आने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास ढेर सारी फिल्में हैं।