मुंबई,शुक्रवार सुबह मुंबई में परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच बने फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ से 22 लोगों की मौत हो गई और 37 से अधिक लोग घायल हो गए. इस हादसे पर शिवसेना ने मांग की है कि रेल मंत्रालय पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि सरकार और रेल मंत्रालय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मुकदमा चलना चाहिए. उधर भगदड़ के बाद रेलवे पुलिस और शहर पुलिस यानि मुंबई पुलिस में इस बात को लेकर बहस हो रही थी कि हादसे की जांच कौनसी पुलिस करेगी? हालांकि अब साफ हो गया है कि मुंबई पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी. बता दें कि मुंबई पुलिस की ओर से एडीआर रजिस्टर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और दादर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले एलफिंस्टन स्टेशन पर पुलिसकर्मी स्थिति को काबू में करने के बजाय इस बात का जायजा ले रहे थे कि यह केस किस पुलिस के क्षेत्राधिकार में आता है. इस मामले को लेकर रेलवे पुलिस ने कहा था कि हादसा शहर पुलिस के क्षेत्राधिकार में हुआ है, जबकि शहर पुलिस ने कहा है कि हादसा रेलवे पुलिस के क्षेत्राधिकार में है. आखिरकार अब साफ हो गया है कि मुंबई पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी.
– अब तक 19 शव की पहचान
अतिरिक्त महानगरपालिका आयुक्त के मुताबिक फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ से 22 लोगों की मौत हो गई जिनमें अब तक 19 शव की पहचान कर ली गयी है. उन्होंने जानकारी दी कि मृतकों की पहचान के लिए कईएम अस्पताल में एक हेल्पडेस्क बनाई गयी है, जहां मृतकों के रिश्तेदारों की जानकारियां साझा की जा रही हैं. पोस्ट मार्टम के बाद इन शवों को उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया जाएगा.