रोहतक, बलात्कार के मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को जेल में पूरी सुरक्षा के साथ भोजन परोसा जा रहा है, इसलिए कि वहां उसकी जान को खतरा बताया गया है। इस कारण सुनारिया जेल के अधिकारी भी किसी तरह का जोखिम नहीं उठा रहे हैं। बाबा को खाना देने से पहले उसकी जांच की जाती है। भोजन की जांच प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाती है। इसके साथ ही भोजन के नमूने को 48 घंटो के लिए सुरक्षित रखा जाता है। सिरसा में डेरा मुख्यालय में दो साध्वियों के साथ बलात्कार करने के मामले में 25 अगस्त को दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा प्रमुख एक महीने से जेल की सजा काट रहा है। हरियाणा जेल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, जेल में राम रहीम की जान को खतरा होने के कारण हम उसकी सुरक्षा के बारे में सावधान हो गए हैं। जेल में डेरा प्रमुख के कक्ष को भी लगातार बदला जाता है, ताकि किसी को उसके स्थान का पता ना चले। उसकी बैरक के आसपास कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया गया है। नियमित जेल अधीक्षक के अलावा, एक अतिरिक्त जेल अधीक्षक को भी जेल में सुरक्षा व्यवस्था की देखभाल के लिए तैनात किया गया है। न्यायिक अधिकारियों द्वारा भी जेल की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जाती है। राम रहीम की बैरक में केवल तीन अन्य कैदी हैं, लेकिन ये सभी अलग-अलग कमरों में बंद हैं। इन तीनों कैदियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।