रक्षामंत्री सियाचिन में मनाएंगी विजयादशमी

श्रीनगर,रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण आज से दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगी। रक्षामंत्री का पद ग्रहण करने के बाद उनका यह पहला कश्मीर दौरा होगा। शुक्रवार को वह कश्मीर में रहेंगी, जिसके बाद शनिवार को विजयादशमी के दिन वह सियाचिन पोस्ट पर जाएगीं। निर्मला शुक्रवार को बॉर्डर एरिया का जायजा लेंगी और अधिकारियों के साथ बैठकें भी करेंगी। उल्लेखनीय है कि 28 सितंबर को ही भारतीय सेना के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक को एक साल पूरा हुआ है।
इस मौके पर रक्षामंत्री का कश्मीर जाना सुरक्षाबलों की हौसला-अफजाई के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पदभार संभालने के बाद से ही लगातार एक्शन में हैं। उनके कार्यकाल संभालने के 20 दिन के भीतर ही बड़ी कार्रवाई हुई है। बुधवार को भारतीय सेना ने म्यांमार बॉर्डर पर उग्रवादियों पर जबरदस्त प्रहार किया।आर्मी ने नगा उग्रवादियों के कैंप पर हमला बोला, जिससे एनएससीएन (के) कैडर के उग्रवादियों को बहुत नुकसान पहुंचा।
भारतीय ऑपरेशन में कई उग्रवादी मारे गए और बड़ी संख्या में हताहत हुए हैं। यह ऑपरेशन करीब सुबह 4.45 बजे किया गया। भारतीय सेना ने साफ किया कि यह ऑपरेशन म्यांमार में घुसकर नहीं किया गया है। इस ऑपरेशन को सर्जिकल स्ट्राइक नहीं कहा गया था। बता दें कि 19 सितंबर, 2016 को उरी बेस कैंप पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे। वहीं हमले में मारे गए आतंकवादियों, उनके पास से बरामद जीपीएस सेट और जिंदा पकड़े गए दो गाइड्स से खुलासा हो चुका था कि यह आतंकवादी हमला था। आतंकवादियों का ताल्लुक जैश-ए-मोहम्मद से था और वे पाकिस्तान के रास्ते उरी में दाखिल हुए थे। जिसका बदला लेते हुए भारतीय सेना ने 28 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें करीब 50 आतंकियों को मार गिराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *