यशंवत को लालू का साथ,कहा दिखाया बहुत साहस

पटना,मोदी सरकार की बुराई करने के बाद यशवंत सिन्हा पर मोदी सरकार के दूसरे विरोधियों का साथ मिल रहा है। बात दे कि नोटबंदी और जीएसटी से अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचा है,ये बात कोई विपक्षी दल का नेता कहता तो केंद्र सरकार इसे खारिज कर देती,मगर भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने इस मामले में अपनी ही सरकार को घेरा तो विपक्षियों ने भी उनकी पीठ थपथपाना शुरू कर दिया। इस मामले में राजद प्रमुख लालू यादव ने भी ट्वीट कर यशवंत सिन्हा की तारीफ की है। यशवंत सिन्हा की टिप्पणी को आधार बनाते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला किया है। लालू के मुताबिक यशवंत की यह बात पूरी तरह सच है कि तेजी से बढ़ रही देश की अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी और इसके बाद में जीएसटी ने करारा प्रहार किया है। लालू ने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। इसके साथ ही माहौल भी कारोबारियों व व्यापारियों के खिलाफ है।यशवंत सिन्हा के लेख में शामिल तथ्यों को आधार बनाते हुए राजद प्रमुख ने नरेंद्र मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अन्य भाजपा नेताओं की मजबूरी हो गई है कि या तो वह चुप रहें या फिर प्रधानमंत्री की प्रशंसा करें। लालू ने इसे तानाशाही और फासीवाद का बड़ा उदाहरण करार दिया है। उनके मुताबिक सरकार के सारे मंत्री सिर्फ पीएम के गुणगान में लगे रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *