मुरैना/जौरा, एम.एस.रोड पर बोलेरो जीप की टक्कर से एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद उनका पीएम कराया गया। पुलिस ने बुलेरो चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलारस निवासी मनोज नरवरिया पटवारी, प्राइवेट चिकित्सक मुनब्बर खान बाइक से कैलारस से जौरा की तरफ आ रहे थे कि दोपहर 2 बजे के लगभग एम.एस.रोड पर मनीष पेट्रोल पम्प के सामने जौरा से कैलारस की तरफ जा रही एक बोलेरो जीप के ड्रायवर ने लापरवाही से जीप को तेज रफ्तार में चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मनोज एवं मुनब्बर खान की गंभीर रूप से घायल हो गये। इस बीच घटना स्थल से गुजरकर शासकीय कार्य से जा रहे एसडीएम जौरा आर एस बाकना ने उक्त घायल लोगों को देखा तो तत्काल पुलिस को फोन कर घटना स्थल पर बुलाया, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ने घटना स्थल पर ही थोडी देर में दमतोड दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि टक्कर मारने वाली जीप सफेद रंग की थी तथा उसमें अधिकतर महिलाऐं बैठी थीं, टक्कर मारने के बाद ड्रायवर जीप को लेकर भगा गया। इसी बीच दोनों के शवों को पीएम के लिये जौरा अस्पताल लाया गया। मृतक मनोज नरवरिया पटवारी हल्का क्रमांक 33 पर पदस्थ थे जब कि डॉ मुनब्बर खान कैलारस में निजी प्रेक्टिस करते थे। इस घटना से कैलारस क्षेत्र में माहौल गमगीन है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बुलेरो चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर पीएम कराकर लाश उनके परिजनों को सौंप दी हैं।