बुरहानपुर,बियर और शराब खोरी से जहां घर परिवार परेशान होत देखे और सुना गया है, लेकिन अब यह भी सामने आया है, कि इस से जीव जंतु भी प्रभावित और परेशान है, इस का ताजा मामला बसाडरोड स्थित एक खेत में सामने आया जहां शराबीयों के द्वारा शराब पीने के बाद खाली बाटल और टीन के डब्बे वहीं फेक दिए जिस में एक सांप की मुंडी फंस जाने से यह खतरनाक जंतु और विकराल हो उठा, डब्बे से मुंह बाहर निकालने के चक्कर में रोड पर दौड लगाते देखा गया जिस से ग्रामीण भयभीत हो गए, वहीं शराबीयों की इस लत से शर्प को भी परेशान कर दिया।