हरिद्वार, दीपावाली पर्व को देखते हुए हरिद्वार में गंगा सफाई के मद्देनजर यूपी सिंचाई विभाग कैनाल द्वारा गंगा बंदी बुधवार की रात को डाम कोठी के पास से बंद कर दी जाएगी। लेकिन भीमगोड़ा बैराज से डाम कोठी तक गंगा जल का प्रवाह 30 सितम्बर का निरंतर बना रहेगा। लेकिन दशहरे की रात को इस क्षेत्र में भी गंगा जल का प्रवाह कम कर दिया जाएगा। गंगा सभा के समझौते के अनुसार यात्रियों के स्नान करने को देखते हुए एक हजार क्यूसैक जल हरकी पौड़ी पर छोड़ा जाएगा। इस बात की जानकारी
विक्रांत कुमार सैनी सहायक अभियंता हैड वर्क्स सिंचाई विभाग यूपी हरिद्वार ने दी है। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात्रि से डाम कोठी से निचले हिस्सों में जाने वाली गंगा के प्रवाह को रोक दिया जाएगा। लेकिन भीमगोड़ा से डाम कोठी तक गंगा के प्रवाह को निरंतर 30 सितम्बर तक जारी रखा जाएगा। मगर 30 सितम्बर यानि दहशरा पर्व की रात्रि को भीमगोड़ा से डाम कोठी तक गंगा प्रवाह की धरा को कम किया जाएगा। ताकि गंग नहर में होने वाले कार्यों प्रभावित न हो और उनको पूरा किया जा सकें। उन्होंने बताया कि गंगा सभा से हुए समझौते के अनुसार हरकी पौड़ी पर एक हजार क्यूसैक जल छोड़ा जाएगा। ताकि यात्रियों के स्नान करने तथा कर्म काण्ड करने में किसी प्रकार की कोई पेरशानी पैदा न हो। उन्होंने बताया कि नहर में गंगा जल का प्रवाह पूर्ण रूप से दीपावली पर्व से पूर्व की छोड़ा जाएगा। गंगा बंदी के दौरान नहर में होने वाले कार्यों को पूरा करना भी जरूरी है। जिसके तहत घाटों की मरम्मत, चैन लगाने, पुल के पिलरों की मरम्मत आदि कार्य है।