लगातार पाचवें सत्र में टूटा बाजार,सेंसेक्स 296 अंक गिरकर 31,627 पर बंद

मुंबई,विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) के बिकवाल बने रहने तथा अर्थव्यवस्था की गति सुस्त पड़ने की आशंका से कमजोर हुई निवेश धारणा के कारण घरेलू शेयर बाजारों में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर सैंसेक्स 296 अंक गिरकर 31,627 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 92 अंक गिरकर 9,873 पर बंद हुए हैं। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप 177 अंकों की गिरावट के साथ 15,433 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 330 अंकों की गिरावट के साथ 15,963 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू बाजार में सेंसेक्स जहां तेजी के साथ खुला वहीं निफ्टी ने गिरावट के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स सुबह 64 अंकों की तेजी के साथ 31,986 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,017 के ऊपरी और 31,475 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी 04 अंकों की गिरावट के साथ 9,960 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,960.50 के ऊपरी और 9,816 के निचले स्तर को छुआ। सोमवार को बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 541 शेयरों में तेजी और 2,020 में गिरावट रही, जबकि 171 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आर्थिक जानकारों का कहना है कि वैश्विक भू राजनीतिक तनाव के चलते शेयर बाजार पर विदेशी निवेशक (एफ.पी.आई.) लगातार बिकवाली कर सुरक्षित माने जाने वाले सोने की ओर निवेश कर रहे हैं जिससे शेयर बाजारों पर काफी दबाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *