भोपाल,48 वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता-2017,U-14 बालक वर्ग का आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। यह प्रतियोगिता 22 सितम्बर से शुरू हुई थीं। आज आखिरी दिन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और मैडल दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली के सहायक आयुक्त वरुण मित्र थे।
इस अवसर पर केवीएस भोपाल के उपायुक्त इसमपाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे। आयोजक प्राचार्य सौरभ जेटली ने अतिथियों का स्वागत किया। केवी एक की छात्राओं ने समापन अवसर पर मनमोहक राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। अतिथियों ने कहा की खेलकूद में हारजीत तो होती ही रहती है पर महत्त्व खेल भावना का होता है। केवी एक की उपप्राचार्य ने सभी के प्रति धन्यबाद ज्ञापित किया।