नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर को बिजली देने की घोषणा करते हुए सौभाग्य योजना का ऐलान किया है । इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने सोमवार शाम दीनदयाल ऊर्जा भवन के लोकार्पण के दौरान रिमोट के माध्यम से इस योजना का लोकोर्पण किया। इस योजना के तहत हर घर को रोशनी में समेट कर प्रगति के पथ पर ले जाना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीब कल्याण इस सरकार की पहचान के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब से बिजली कनेक्शन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। ज्ञात रहे कि उत्तर प्रदेश में बीपीएल परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत पहले से ही बिजली के कनेक्शन मुफ्त में दिए जा रहे हैं। रधानमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय ऊर्जा भवन को राष्ट्र के नाम समर्पित किया और सौभाग्य योजना की घोषणा की। मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष आज के दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब कल्याण वर्ष का ऐलान किया गया था जिसकी आज हम समाप्ति कर रहे हैं। इस पूरे वर्ष हमने गरीबों के लिए काम किया।’ उन्होंने कहा कि इस सरकार ने 30 करोड़ लोगों का खाता खुलवाया और 15 करोड़ लोगों को बीमा दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 9 करोड़ खाता धारकों को बिना किसी गारंटी के 3।5 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया गया।इस योजना का पूरा नाम ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’ है। इसके तहत 31 मार्च, 2019 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।