ED ने चार्जशीट में कहा, शब्बीर शाह ने हाफिज सईद से संपर्क की बात कबूली

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा है कि गिरफ्तार कश्मीरी अलगाववादी शब्बीर शाह पाकिस्तानी आतंकी संगठन जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के संपर्क में था। सईद 2008 के मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। ईडी ने अपने आरोप-पत्र में कहा, शाह ने स्वीकारा है कि वह कश्मीर मुद्दे पर हाफिज सईद से फोन पर बात करता था। ईडी ने कहा, उसने हाफिज सईद से जनवरी-2017 में बात की थी। यह खुलासा उस आरोप-पत्र में किया गया है, जिसे ईडी ने मनी लॉन्डरिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में कथित हवाला कारोबारी मोहम्मद असलम वानी और शब्बीर शाह के खिलाफ दाखिल किया है।
आरोप-पत्र में यह भी कहा गया है कि कश्मीरी नागरिक मोहम्मद शफी शायार भी पाकिस्तान जाने से पहले अलगाववादी आंदोलन का हिस्सा था। शाह फोन के जरिए उसके भी संपर्क में था। कॉल डिटेल रिपोर्ट के विश्लेषण में पाया गया है कि शायार द्वारा उसके पाकिस्तानी नंबर 923005161648 से शब्बीर शाह के मोबाइल पर 22 जनवरी-2017 से 26 जुलाई-2017 तक 20 बार बात की गई है। ईडी के अनुसार, शायार से शाह की मुलाकात 1993-94 में जम्मू के केंद्रीय कारागार में हुई थी। जेल से रिहा होने के बाद शायार अपने परिवार के साथ पाकिस्तान चला गया और रावलपिंडी में बस गया। वह अनंतनाग में पीपुल्स लीग नामक एक संगठन से जुड़ा हुआ था। आरोप-पत्र में कहा गया है, शाह ने कहा कि ये काल कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के लिए पाकिस्तान से किए गए थे।
ईडी ने कहा है, शाह ने स्वीकार किया है कि शायार शाह से तो बात करता था, लेकिन अपने परिवार से उसने पिछले 18-20 सालों से बात नहीं की। शायार शाह के करीबी सहयोगी व चालक, फोटोग्राफर जमीर अहमद शेख के जरिए भी उसके मोबाइल नंबर 9469100898 पर शाह से बात करता था।
ईडी ने यह भी कहा कि शाह की जम्मू एवं कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी की वेबसाइट का आईपी एड्रेस पाकिस्तान के पेशावर का है और यह होस्ट 201212 डॉट कॉमहोस्टिंग डॉट काम है और इसके डोमेन का नाम कमीशन ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी है। शाह को ईडी ने पिछली 25 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उसने असलम वानी को छह अगस्त को गिरफ्तार किया था। वानी ने स्वीकार किया है कि उसने हवाला के जरिए शाह के पास 2.25 करोड़ रुपये पहुंचाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *