लखनऊ में नहीं कानपुर में ही होगा न्यूजीलैंड के साथ तीसरा वनडे

इंदौर,भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को साफ किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में ही खेला जाएगा। क्योंकि लखनऊ में तैयार किया गया नया स्टेडियम अभी आईसीसी मानकों पर पूरी तरह से खरा नहीं उतरता। बीसीसीआई ने जब न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए कार्यक्रम घोषित किया तो 29 अक्तूबर को होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे की मेजबानी उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ को सौंपी थी। तब कहा गया था कि यह मैच कानपुर या लखनऊ के एकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। लखनऊ में हाल में इस स्टेडियम में दिलीप ट्राफी मैच भी खेल जा चुके थे। बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने रविवार को कहा,लखनऊ का स्टेडियम अभी आईसीसी मानदंडों के अनुरूप नहीं है और अंतरराष्ट्रीय संस्था से उसे मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए यह मैच कानपुर में ही आयोजित किया जाएगा।
बात दे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच मुंबई (22 अक्तूबर) और पुणे (25 अक्तूबर) में आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैच की श्रृंखला होगी। जोहरी ने इसके साथ ही इंदौर के होलकर स्टेडियम की सुविधाओं की भी तारीफ की लेकिन कहा कि अगर मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ अधिक क्षमता के स्टेडियम का निर्माण करने की योजना बनाता है तो बीसीसीआई उसे पूरी मदद देगी। उन्होंने कहा,यहां अगर बड़े स्टेडियम की जरूरत महसूस हो रही है तो यह एमपीसीए का काम है। यदि हमें एमपीसीए कोई प्रस्ताव भेजता है तो हम जरूर उसकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *