भोपाल,48 वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता-2017,U-14 बालक वर्ग के दूसरे दिन के.वि.सं.के 25 संभागों से आये एथलेटिक्स तथा स्केटिंग के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया. के.वि.क्र.1,भोपाल के द्वारा खेलों का आयोजन टी.टी.नगर स्टेडियम और ज्ञानोदय अवासीय विद्यालय में किया गया. u-14 बालक वर्ग में एथलेटिक्स के अंतर्गत ‘लंबी-कूद’ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक-दिल्ली संभाग’ के लव बेनीवाल ने प्राप्त किया,वहीं रजत पदक ‘रांची संभाग’ के राहुल कुमार एवं ‘कोलकाता संभाग’के अंकित ने प्राप्त किया.
’चक्का फेंक’प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक-विकास ,वाराणसी संभाग, रजत पदक- हीरो ज्योति,तिनसुकिया संभाग ने और कांस्य पदक-गौतम , पटना संभाग को प्राप्त हुआ I 100 मी.‘दौड़’ प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक-पवन ,लखनऊ संभाग ने, रजत पदक-आदित्यराज,मुंबई संभाग ने और कांस्य पदक-अंद्री हमार ,सिल्चर संभाग ने अपने हिस्से में कर लियाI u-14 बालक-वर्ग में स्केटिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत‘रिंक रेस’-300 मी.,’इन लाइन’ श्रेणी में प्रतिभागियों में टक्कर का मुक़ाबला देखा गयाIउत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक विजेता- अहमदाबाद संभाग के वासुदेव पी.सीठा,रजत पदक विजेता- दिल्ली संभाग के तनय सिंह चौहान तथा कांस्य पदक विजेता- जम्मू संभाग के सुचेतन रहें.